आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज देखें पहले नंबर पर कौन है 2024 का ताजा अपडेट

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं आईपीएल में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए है और किस बल्लेबाज का बल्ला खामोश रहा है आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में 7000 रनों का आंकड़ा पार करके अपनी छाप आईपीएल में छोड़ि हैं वह खिलाड़ी और कोई नहीं है जिन्होंने अभी तक 7000 का आंकड़ा छुआ है वह खिलाड़ी विराट कोहली है जिन्होंने 235 मैच में 7250 रन बना चुके हैं

और इन्हें विराट किंग के नाम से भी जाना जाता है यह बल्लेबाज आरसीबी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है भले ही अभी तक आरती भी ने एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया फिर भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का दबदबा बरकरार है वह सिर्फ विराट कोहली की वजह से है

टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए पहला स्थान विराट कोहली ने हासिल किया है

दोस्तों विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में अपना दाब दबा बनाकर रखा है और यह हर फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाते हैं इस खिलाड़ी में रन बनाने की एक अद्भुत कला है यह चौके को बड़ी आसानी से मार सकते हैं इस खिलाड़ी के जैसे चौके मारना किसी और खिलाड़ी के बस की बात नहीं है इस खिलाड़ी को रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है इन्होंने अब तक आईपीएल में 235 मैच में लगभग 7251 रन बनाए हैं उन्होंने 235 इनिंग में 32 बार नॉटआउट रहने का कारनामा भी आपने नाम किया है आईपीएल में 7 सेंचुरी और 48 हाफ सेंचुरी लगाई है विराट का ओसत रन रेट 35. 78 का है और विराट ने अभी तक 620 चौके और 240 छक्के लगाए हैं

दूसरा स्थान शिखर धवन ने आपने नाम किया है

यह खिलाड़ी एक ऐसा खिलाड़ी है जिन्होंने हमेशा रन बनाने पर फोकस किया है यह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं और इन्हें आईपीएल में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है इस खिलाड़ी ने अभी तक कुल 215 मैच खेले हैं जिसमें से 6500 रन बनाएं इसके साथ इनका ओसत रन रेट 34.76 का है और इस खिलाड़ी ने 215 मैच में अभी तक 27 बार नॉट आउट रहने का कारनामा अपने नाम। किया हैं शिखर धवन के नाम 2 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी हैं

तीसरा स्थान विदेशी खिलाड़ि डेविड वार्नर

यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है जो आईपीएल खेलना पसंद करते हैं इन्होंने अभी तक आईपीएल के कुछ 170 मैच खेले जिसमें से कल इन्होंने 6405 रन बनाए हैं और यह खिलाड़ी 170 इनिंग में 22 बार नॉट आउट रहे है वहीं इनके औसत रन रेट की बात करें तो यह 42. 25 का है इन्होने आपने नाम 4 सेंचुरी और 59हाफ सेंचुरी अपने नाम की हे

चोथा स्थान रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रहने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में अपना नाम चौथे नंबर पर स्थापित किया है यहां एक बहुत शानदार कप्तानी करते हैं वहीं दूसरी और इनकी टीम आईपीएल के फेंस के बीच में अपना नाम बटोर रही है इन्होंने 235 मैच में 6191 रन बनाए हैं और इनका औसत रन रेट 28. 90 का है वह उनके नाम एक सेंचुरी और 41 हाफ सेंचुरी है

इस लिस्ट में पांचवा स्थान सुरेश रैना ने आपने नाम किया है

आईपीएल की फेमस टीम में से चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी सुरेश रैना जिन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने आईपीएल के 204 मैच में 5578 रन बनाए हैं वही इनका औसत रन रेट 31.56 का है इन्होंने 204 माचो में 32 बार नॉट आउट रहे है सुरेश रैना ने आईपीएल में अभी तक 1 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी लगाइ हैं

यहाँ भी देखे – आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाज नया अपडेट

Leave a comment