IPL 2024 Sponsor: TATA को मिली 2028 तक आईपीएल की स्पॉन्सरशिप हर साल इतने पैसे देने होगे Bcci को और इस ग्रुप को पीछे छोड़ा जाने

IPL 2024 Sponsor: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है इस साल की आईपीएल की स्पॉन्सरशिप किसके पास है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल की स्पॉन्सरशिप 2028 तक टाटा ग्रुप के पास रहने वाली है

IPL 2024 Sponsor: यह बीसीसीआई की तरफ से बड़ा बयान आया है टाटा ग्रुप को बीसीसीआई को 500 करोड़ सीजन के लिए देने होंगे आदित्य बिरला ग्रुप में स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन किया टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिरला द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की

इसके बाद टाटा समूह को स्पॉन्सरशिप सौंपने का निर्णय लिया गया BCCI ने 2024 से 2028 के इन पांच साल के लिए स्पॉन्सरशिप की बेस्ट प्राइस 1750 करोड़ निर्धारित किया गई आदित्य बिरला ग्रुप में इन 5 साल के लिए 2500 करोड़ के आधार के मूल्य पर बोली लगाई थी पर टाटा ने राइट टू मैच विकल्प उपयोग करने का निर्णय लिया और इसे अपने पास बरकरार रख लिया बीसीसीआई ने 12 दिसंबर 2023 को टेंडर जारी किया गया

क्या आने वाले समय में मैच की संख्या बड़ सकती है

तो आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले साल 74 मैच खेले गए और आने वाले आईपीएल यानी 2024 में भी 74 मैच खेले जाएंगे इसके बाद बीसीसीआई ने 2025 और 26 में मैच की संख्या बड़कर 84 हों जाएगी 2027 में मैच की संख्या 94 हो सकती है

TaTa ग्रुप ने vivo को पीछे छोड़ा

टाटा ग्रुप ने आईपीएल सीजन 2022 और 23 में स्पॉन्सरशिप के रूप में vivo की जगह लेने के लिए 670 करोड़ का भुगतान किया था vivo ने 2022 में सीजन में कॉन्ट्रैक्ट परमिशन के लिए बीसीसीआई को 455 करोड रुपए का भुगतान भी किया था 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद डीएलएफ पेप्सी बोर्ड dream11 के पास टूर्नामेंट का अधिकार और स्पॉन्सरशिप रही थी 2022 से लेकर 2028 तक का टाटा ग्रुप के पास रहेगी आईपीएल की स्पॉन्सरशिप

किस सीजन में स्पॉन्सरशिप किसके पास थी जाने

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में आईपीएल के स्पॉन्सर से डीएलएफ कंपनी के पास थे उन्होंने स्पॉन्सरशिप के लिए 5 साल की डील कर ली थी इन्होंने 2008 से 12 तक इस डील का समझौता कर लिया था इसके बाद pepsi ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप ले ली थी और उसके बाद vivo ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप ले ली थी और फिर 1 साल dream 11 ke पास रही थी और 2022 से 2028 तक अब टाटा ग्रुप के पास रहने वाली है

यहाँ भी पड़े – Ipl 2024 : में KKR के वह खिलाड़ी जो इस टीम को बनायेगे 2024 में चैंपियन जाने

Leave a comment