आईपीएल इतिहास के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाया है और कोनसा खिलाडी जाने

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में पावर प्ले के अंदर सबसे ज्यादा रन किस टीम ने लगाए हैं और किस सन में लगाए हैं यह सभी जानकारी हम आपको बताएंगे आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आईपीएल में पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 105 रन का है यह रिकार्ड 2017 में बनाया गया था चलिए जानते है वह 5 टीम जिन्होंने आईपीएल।के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाकर रिकार्ड आपने नाम किया है

आईपीएल के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

इस लिस्ट में पहला स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स का हैं यह टीम आईपीएल के बहुत शानदार टीमों की गिनती में आती है इस टीम ने आईपीएल खिताब दो बार अपने नाम किया है यह कारनामा इस टीम ने सन 2012, 2014 में खिताब हासिल किया था जब इसका इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे इस टीम ने आईपीएल इतिहास के पावर प्ले में सबसे ज्यादा यानि 105 रन बना दिए थे यह आईपीएल के पावर प्ले का सर्वाधिक स्कोर है गौतम गंभीर को कप्तानी 2011 में दी गई थी और उन्होंने कप्तानी को बहुत अच्छे से निभाया और दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया और अपनी टीम के नाम किया

दूसरा स्थान पर चेन्नई सुपर किंग है

यह टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई वाली टीम है इस टीम को आईपीएल की सबसे अच्छी टीम मानी जाती है इस टीम ने आईपीएल खिताब पांच बार अपने नाम किया है यह किताब चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आपने नाम किया है इस टीम के कप्तान 2008 से लेकर 2023 तक महेंद्र सिंह धोनी ही रहे इस टीम ने पावर प्ले का सबसे बड़ा स्कोर 2014 में बनाया था वह स्कोर 100 रन का है यह स्कोर चेन्नई सुपर किंग ने किंग्स इलेवन पंजाब। के खिलाफ बनाया था

किंग से 11 पंजाब है

हालांकि किंग ईलेवन पंजाब ने आईपीएल खिताब अपना नाम एक बार भी नहीं कर पाई है फिर भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं उनमें से एक रिकॉर्ड यह है की किंग्स इलेवन पंजाब में पावर प्ले के सबसे ज्यादा रन 2014 में 86 रन हैदराबाद के खिलाफ बनाए थे। यहां पावर प्ले का चौथा रिकॉर्ड है और अब इस टीम के कप्तान शिखर धवन है

राजस्थान रॉयल हे

यह एक ऐसी टीम है जब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हुई थी उसी साल इस टीम ने आईपीएल खिताब अपने नाम कर दिया था वह साल 2008 था इस टीम ने पावर प्ले का सबसे बड़ा स्कोर सन 2013 में 85 रन बनाया था जब इस टीम ने हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी

यहाँ भी देखे – आईपीएल के जबरदस्त इतिहास में सबसे ज्यादा पर 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज जाने लिस्ट में पहले नंबर पर कौन है

Leave a comment